छिंदवाड़ा: नगर वासियों की आस्था का केंद्र बना मातेश्वरी मंदिर - center of faith
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा नगर के सिद्ध पीठ हृदय स्थल स्थित जगत देव मातेश्वरी मंदिर पर शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मनोकामना ज्योति कलश स्थापित किए गए हैं, नगर वासी और दूर-दराज से आए भक्तों का आस्था का केंद्र बना जगदेव मातेश्वरी मंदिर प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 690 ज्योति कलश स्थापित किए गए हैं. वहीं इस मंदिर में जगत देव के साथ 28 देवी देवताओं का वास हैं.