आस्था के नाम पर ये ठीक नहीं: श्रद्धालु भूल गए ये बड़ी बात
🎬 Watch Now: Feature Video
नरसिंह जयंती के पावन पर्व पर नरसिंह मंदिर में भगवान नरसिंह की पूजा की गई. मंदिरों में नरसिंह जयंती पर हिरण्यकश्यप वध का भी मंचन किया जाता है लेकिन कोरोना के कहर को देखते हुए सभी आयोजन पर रोक लगाई गई. मंदिरों की नगरी मनासा के शहर का सब से अतिप्राचीन मन्दिर बद्रीनारायण मन्दिर पर पिछले कई वर्षों से नरसिंह जयंती पर नरसिंह लीला का मंचन का आयोजन किया जा रहा है. नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने द्वारा पूरे नीमच जिले में सम्पूर्ण लोकडॉउन घोषित किया है. जिसके चलते किसी को भी बेवजह घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. वहीं मनासा में पुलिस प्रसासन सतर्क बनी हुई है. लेकिन मंगलवार को देर शाम 7 बजे बद्री विशाल मंदिर के सामने अचानक हजारों की संख्या में नरसिंह लीला का मंचन देखने सड़क पर आ पहुंची. इस दौरान भीड़ ने कोविडगाइल का पालन नहीं किया.
Last Updated : May 26, 2021, 2:01 PM IST