गाइडलाइन की अनिश्चितता के कारण अनलॉक में भी खाली रहे बाजार - भोपाल में कोरोना
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11982622-thumbnail-3x2-fapt.jpg)
भोपाल। प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में ढील देकर एक जून से अनलॉक शुरु कर दिया है, लेकिन गाइडलाइन की अनिश्चितता के चलते अनलॉक का पहले दिन बाजार पूरी तरह से खाली ही रहे. बाजारों में कोरोना गाइडलाइन का तो पालन किया गया, लेकिन पूरी दुकानें खोलने की अनुमति न होने से व्यापारियों में खासी नाराजगी देखी गई. सोमवार से अनलॉक की खबर के बाद यह माना जा रहा था कि बाजारों में खासी चहल-पहल देखने को मिलेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. दरअसल अनलॉक की नई गाइडलाइन के मुताबिक सोमवार को केवल किराना, हार्डवेयर और इलेक्ट्रिकल्स की दुकाने ही खोली गई. बैरागढ़, पुराने शहर के बाजार और न्यू मार्केट में अधिकतर दुकानें कपड़ों से संबंधित हैं, जो कि पूरी तरह बंद रही.