छिंदवाड़ा: 7 दिनों के लॉकडाउन से पहले बाजारों में उमड़ी भीड़ - chindwara
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते गुरुवार रात 8 बजे से 16 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 7 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. जिले में लोगों ने 7 दिनों के राशन के साथ सब्जियां, फल और अन्य जरूरतों का सामान खरीदना शुरू कर दिया, जिसके चलते दुकानों में भीड़ उमड़ पड़ी है. हालांकि, जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान जरूरत के सामानों में जैसे सब्जी, फल के लिए हाथ ठेलों के माध्यम से मोहल्ले में बेचने की अनुमति दी है, तो वहीं किराना सामानों के लिए घर पहुंच सेवा भी चालू रखी है.