बाढ़ का कहर: विदिशा में कई गावों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूटा, घर गिरने से एक घायल
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है. कई गावों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. बघररू नदी, बीना नदी, रेहटी नदी, नरेन नदी और जोहद नदी में बाढ़ की स्थिति बन गई है. वहीं हैदर गढ़ के गुंजारी, गुन्नौर, पिपरिया, जागीर और ग्यारसपुर के क्योटन सहित अन्य नदियां भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जानकारी के अनुसार हैदर गढ़ के कई गावों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. शमशाबाद और लटेरी के बीच सड़क मार्ग भी बंद हो चुका है. जिले में 1 जून से लेकर अब तक 801 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. नटेरन के ग्राम सिलाबाय खजूरी में तेज बारिश से पर्वत सिंह विश्वकर्मा का घर गिर गया. जिसके कारण पर्वत सिंह घायल हो गया.