बड़वानी: कई घरों पर मंडरा रहा डूबने का खतरा, आशियाना छोड़ते वक्त लोगों के छलक पड़े आंसू - mp news barwani
🎬 Watch Now: Feature Video
बड़वानी। भारी बारिश से नदी- नाले उफान पर हैं, सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावित इलाके में कई गांवों पर डूबने का खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन ने लोगों से उनके घर खाली करने की गुहार लगाई है, लेकिन लोग अपने घरों के मोह में पड़कर सुरक्षित स्थान पर जाने को तैयार नहीं हैं. ETV भारत ने दो डूब प्रभावित गांवों का दौरा किया एक बड़वानी के पिपलूद और दूसरा नर्मदा के उस पार 500 वर्ष पुराने चिखलदा का, जो धीरे धीरे जलमग्न होने की कगार पर पहुंच चुके हैं. सुखदेव यादव बताते हैं कि वर्ष 2017 में आखिरी सर्वे हुआ था, जिसमें उस वक्त घर से बाहर काम करने, खेती करने और किसी कारण से घर से बाहर गए लोगों का नाम पात्रता से हटा दिया गया था. रंजना बाई अपने घर को डूबता नहीं देख पाईं और फफक कर रो पड़ीं.