हृदय दृश्यम में कई कलाकारों ने दी अपनी प्रस्तुति, हिदायत खान का सितार वादन भी हुआ पेश - Two day musical festival
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश संस्कृति एवं पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय म्यूजिकल फेस्टिवल "हृदय दृश्यम" का आगाज राजधानी स्थित मिंटो हाल में हुआ. इस दौरान मशहूर सितार वादक हिदायत खान के सितार वादन का कार्यक्रम पेश किया . इसके अलावा कलाकार संजीव और वसुधा दत्ता ने भी अपनी प्रस्तुति दी.