आवारा जानवरों के लिए मसीहा बना मंडला का ये परिवार, पूरी इंसानियत से करता है तीमारदारी - मंडला
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला शहर के सुभाष वार्ड में रहने वाला दुबे परिवार ऐसा है जिसे ख्याल है उन सभी बेजुबान जानवरों का जो अपना दुख दर्द किसी से बयां नहीं कर पाते, इस परिवार का प्रत्येक सदस्य घर की छत के ऊपर पक्षियों के लिए दाना पानी रखता है और सड़क पर घूमने वाले ऐसे मवेशियों के लिए चारा पानी का इंतजाम करता है. इतना ही नही ये परिवार स्ट्रीट डॉग के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है ये उनके खाने के साथ तबीयत का भी ख्याल रखते है.