महाष्टमी पर की गई माता भवानी की महाआरती, सैकड़ों भक्त रहे मौजूद - माता भवानी की महाआरती
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4672621-thumbnail-3x2-dindori.jpg)
डिंडौरी। महाअष्टमी के अवसर पर शहपुरा विकास खंड के शिवशक्ति करौंदी में देवी दरबार मां दुर्गा पंडाल में विशेष पूजा अर्चना के साथ महाआरती की गई. इस महाआरती में नवयुवकों ने एक ही वेशभूषा में ढोल के साथ माता भवानी की आरती की. इस बीच भक्तों ने जोश और उत्साह के साथ माता के जयकारे भी लगाए.