अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शुभारंभ, राम चरित्र मानस कार्यशाला का होगा आयोजन - उज्जैन अपडेट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। सात दिवसीय अखिल भारतीय कालिदास समारोह (All India Kalidas Festival) का शुभारंभ संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Culture Minister Usha Thakur) ने किया मंत्री ने सोमवार रात उज्जैन में किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के समय मे हम डिग्रीधारी तो हो गए, लेकीन संस्कृति और संस्कार से दूर हो रहे है. युवाओं को संस्कृति से जोड़ने के लिए हम राम चरित्र मानस पर संभागीय कार्यशाला (Divisional Workshop on Ram Charitra Manas) आयोजित कर रहे है. जिसकी ऑनलाइन एग्जाम जनवरी फरवरी में होगी, एग्जाम में चयन होने वाले विद्यार्थियों और जन सामान्य को हम अयोध्या की हवाई यात्रा करवा कर प्रभु राम के दर्शन लाभ दिलवाएंगे. इसके बाद उन्होंने समारोह में कला प्रेमी जनता के लिए लगाई गई चित्रकला प्रदर्शनी और उसके ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया.