चौराहे पर लगा योग का आसान, प्राणायाम और अनुलोम-विलोम कराया - Corona curfew in Khandwa
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों से कुछ खास तरह से पुलिस पेश आ रही है. बिना मास्क और बिना काम के घूमने वाले लोगाें को पुलिस उठक बैठक लगाने और जेल भेजने की साथ ही अब मोघट पुलिस ने शिवाजी चौक स्थित चेक पोस्ट पर बिना काम के घुमने वालों लोगों को योग करने की सजा दी. ध्यान लगाने के साथ प्राणायाम और लोम-विलोम करवाया. दरअसल शनिवार को मोघट थाना पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को सबक सिखाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. सुबह करीब 8 बजे मोघट थाना प्रभारी बीएल अटूदे अपनी टीम के साथ शिवाजी चौक चेक पोस्ट पर पहुंचे. यहां पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चेक पोस्ट से गुजरने वालों को रोका. उनसे घर से निकलने का कारण पूछा. इस दौरान बाजार आने की सही वजह नहीं बताने पर और गोलमोल जवाब देने पर टीआई अटूदे ने लोगों को कतार लगाकर सड़क पर बैठा दिया. दो गज दुरी का पालन करते हुए सभी को बैठाने के बाद टीआई अटूदे ने कहा कि सजा के तौर पर सभी को योग करवाया.