प्रजा का हाल जानने के लिए पालकी में बैठकर निकली मां उमा सांझा, मध्य प्रदेश सशस्त्र पुलिस बल ने दी सलामी
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में 2 से 6 अक्टूबर तक चले उमा सांझी महोत्सव में गुरुवार को उमा (पार्वती) माता की सवारी मंदिर से राजसी थाठ-बाट से निकाली गई. बाबा महाकाल के आंगन से पालकी जैसे ही महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंची. मध्य प्रदेश सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने उमा माता को सलामी दी. इसके बाद माता पालकी में नगर भ्रमण के लिए निकली. पालकी में विराजित भगवान उमा माता के दर्शन के लिए श्रद्धालु सवारी मार्ग के दोनों ओर खडे हो गए. पालकी में उमा माता की चांदी की प्रतिमा, डोल रथ पर गरूड पर माताजी पीतल की प्रतिमा और भगवान श्री महेश विराजित हुए. सवारी के साथ घुडसवार, पुलिस बल और मंदिर के पुजारी-पुरोहित और श्रद्धालु भी शामिल हुए.