मुरैना में टिड्डी दल देख ग्रामीणों ने किया शोरगुल, नहीं हुआ ज्यादा नुकसान - jaura assebly constituency
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। जौरा विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में शनिवार को टिड्डी दल मंडराता नजर आया. गांव में टिड्डी दल को देखकर ग्रामीणों ने ढोल और कई तरीकों से शोरगुल कर इस दल को भगाने की कोशिश की, जिसके बाद टिड्डी दल गया और किसानों ने राहत की सांस ली. हालांकि खेतों में फसल नहीं होने से खास नुकसान नहीं पहुंचा है. इसके बावजूद किसान और ग्रामीण टिड्डी दलों को खेत और पेड़-पौधों में बैठने से रोकने की कोशिश दिनभर करते रहे. इस बीच कृषि विभाग के अधिकारी और मैदानी अमला भी सक्रिय रहा.