तेंदुए के शावक की ट्रेन हादसे में मौत, वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार - वन विभाग की लापरवाही
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर के बुदनी में वन विभाग की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. जहां छह माह के चीता के शावक की ट्रेन हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रातपानी अभ्यरण का था मृतक शावक. मृतक तेंदुआ को वन विभाग ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया.