भोपाल में आंदोलन कर रहे किसानों के लिए लंगर की व्यवस्था, अंतिम दिन तक दी जायेगी सेवा - लंगर की व्यवस्था
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। कृषि कानून के विरोध में सिंघु बॉर्डर सहित अलग-अलग क्षेत्रों में किसानों का आंदोलन जारी है. राजधानी भोपाल में भी आंदोलन जोर पकड़ रहा है, जिसके बाद सड़कों पर रात गुजार रहे किसानों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई. गुरुद्वारा और सिख कमेटी द्वारा सभी किसानों को राशन-पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. गुरुद्वारा समिति के महासचिव अमरीक सिंह का कहना है कि, जैसे ही पता चला कि किसान भोपाल में प्रदर्शन कर रहे हैं, वैसे ही किसानों के लिए लंगर की शुरुआत की गई.