मोबाइल शॉप से लाखों का सामान चोरी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
भिंड। धनवंतरि कॉम्प्लेक्स में बनी दुकान नंबर 34 को बदमाशों ने निशाना बनाते हुए रविवार की सुबह लाखों रुपये के मोबाइल सैट पर हाथ साफ कर दिया. आरोपी ने घटना को सुबह 3 से 4 बजे के बीच अंजाम दिया. इस दौरान आरोपी ने दुकान का ताला तोड़े बिना ही शटर टेढ़ाकर मोबाइल की दुकान में घुस गया और अंदर रखे लाखों के महंगे मोबाइल समेटकर एक बैग में भरकर फरार हो गया. लेकिन दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पुरी घटना रिकॉर्ड हो गई. सीसीटीवी वीडियो में आरोपी चेहरे पर गमछा लपेट रखा था ऐसे में बिना कैमरे में कैद होने के डर के वह आराम से मोबाइल समेटता हुआ घटना को अंजाम देकर निकल गया.