यहां से हुआ था श्रीराम का वनगमन, इस मंदिर के गुंबद पर बनी है रावण की आकृति - dewas news
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। कालियादेह जिला मुख्यालय से लगभग 25 किमी दूर बरोठा के पास जंगल में विंध्याचल की पर्वत श्रेणी पर स्थित है सिद्धेश्वर शिव मंदिर, जहां से भगवान राम ने वनवास के दौरान भ्रमण किया था. इस मंदिर के गुंबद पर विभिन्न देवी देवताओं के साथ रावण की आकृति गई है.