khandwa By-election: निकाह से पहले दूल्हे ने किया मतदान - मध्य प्रदेश में उपचुनाव की जंग
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा लोकसभा उपचुनाव में मतदान केंद्रों पर अलग-अलग नजारे दिखाई देने लगे हैं. संत रविदास वार्ड के सेंट थॉमस स्कूल में बने मतदान केंद्र पर नोटों की माला पहने हुए दूल्हा पहुंचा. दूल्हे ने पहले यहां मतदान किया इसके बाद वह बारात के साथ निकल गया. संत रविदास वार्ड में आने वाले बड़ा कब्रिस्तान क्षेत्र निवासी मोहम्मद एजाज की आज शादी है. बारात सीहोर जिले के आष्टा जाने वाली है. बाराती और शराती दोनों ही तैयार थे, लेकिन इस बीच दूल्हे ने अपना कर्तव्य निभाते हुए पहले मतदान करने का निर्णय लिया.