विश्व शांति महायज्ञ में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन - Kavi Sammelan in Bijawar of Chhatarpur
🎬 Watch Now: Feature Video
बिजावर में चल रहे सकल दिगम्बर जैन समाज के विश्व शांति महायज्ञ कार्यक्रम के दाैरान जैन धर्मशाला में कवि सम्मेलन का आयाेजन किया गया, जिसमें बाहर से आये कवियों ने अपनी रचनाओं से शमा बांधा. श्राेताओं ने तालीयां बजाकर कवियाें का उत्साह बढाया. कार्यक्रम में बडी संख्या में लाेग पहुंचे. बता दें बिजावर में इन दिनों सकल दिगम्बर जैन समाज के द्वारा मुख्य रूप से महाआरती और नाटक का कार्यक्रम किया जा रहा, जिसका समापन 23 फरवरी काे हाेगा.