मकान की नींव में मिला 'नागराज' का परिवार, एकसाथ कुल 18 कोबरा निकले, Video देखकर हैरान रह जाएंगे - कटनी में मिले 18 कोबरा सांप
🎬 Watch Now: Feature Video
सोशल मीडिया में एक यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो कटनी के बरही क्षेत्र के करौंदी खुर्द गांव का है. जहां एक घर में नींव की खुदाई के दौरान एकसाथ 18 कोबरा सांप मिले. दरअसल गांव में रहने वाले सरोज सिंह गौड़ अपने घर की नींव की खुदाई करा रहे थे. इस दौरान पहले उनके घर में एक कोबरा दिखा. धीरे-धीरे जब और खुदाई कराई गई, तो सबके होश उड़े रह गए. घर की नींव के नीचे से एक के बाद एक कुल 18 कोबरा सांप निकले. जिसके बाद फौरन इसकी सूचना सर्प विशेषज्ञ को दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर सभी सांपों को पकड़कर सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया. वहीं सांपों को पकड़ने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.