कानड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता: एक चोर गिरफ्तार, 3 बाइक जब्त - mp latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
आगर मालवा। जिले के कानड़ थाना पुलिस (Kanad Police Station) ने बाइक चोरी के मामले बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. कानड़ थाना प्रभारी मुन्नी परिहार (Kanad police station incharge Munni Parihar) ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर कानड़ से चुराई गई तीन बाइकों को जब्त किया गया है. आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है. संभावना है कि आरोपी से अन्य कई स्थानों से चोरी हुई बाइको के बारे जानकारी मिल सकेगी. शाजापुर से चोरी हुए एक चार पहिया बोलेरो वाहन को भी पिपलिया जुनार के जंगल स्थित डैम के किनारे से जब्त किया गया है.