CAA और NRC के विरोध में सामने आए पद्मश्री प्रहलाद सिंह टिपानिया, भजन गाकर दिया एकजुटता का संदेश - CAA और NRC के विरोध में आए प्रहलाद सिंह टिपानिया
🎬 Watch Now: Feature Video
आगर मालवा। कबीर भजन गायक और पद्मश्री प्रहलाद सिंह टिपानिया भी CAA और NRC के विरोध में सामने आ गए हैं. टिपानिया ने अपने भजनों के माध्यम से सरकार के खिलाफ तंज कसा है. शहर में NRC को लेकर चल रहे मुस्लिम समाज के धरना-प्रदर्शन में प्रहलाद सिंह टिपानिया भी अपना समर्थन देने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कानून की निंदा करते हुए ''संकल्प हो हमारा इंसान हम बनेंगे, इंसान जो बन गए तो भगवान ही बनेंगे'' भजन में कबीर वाणी से लोगों को एकजुटता का संदेश दिया.