बुरहानपुर में आदिवासी धुन पर थिरके ज्योतिरादित्य सिंधिया - Madhya Pradesh News
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश में तीन विधानसभा क्षेत्रों और एक लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव का प्रचार-प्रसार जोर-शोर से लगातार जारी है. बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने चुनावी कमान संभाल रखी है. कांग्रेस ने खंडवा-बुरहानपुर उपचुनाव में दिग्विजय सिंह को तो बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई दिग्गजों को जनसभाएं और प्रचार की बागडोर सौंपी है. खंडवा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के पक्ष में बीजेपी के स्टार प्रचार और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया डोईफोड़िया गांव पहुंचे. जहां जनसभा से पहले पंडाल में आदिवासी समुदाय के कलाकारों ने अपना पारंपरिक नृत्य पेश किया. इस दौरान आदिवासी नृत्य को देख ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आदिवासी की धुन पर खूब थिरकते नजर आये. उन्होंने आदिवासी कलाकारों के साथ जमकर डांस किया.
Last Updated : Oct 24, 2021, 6:14 PM IST