जीवाजी विश्वविद्यालय ने साधारण तरीके से मनाई 57वीं वर्षगांठ - जीवाजी विश्वविद्यालय स्थापना दिवस
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय ने रविवार को अपनी 57वीं वर्षगांठ मना कर 58वें वर्ष में प्रवेश किया है. इस मौके पर जीवाजी विश्वविद्यालय के हेल्थ सेंटर में साधारण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें विश्वविद्यालय की कुलपति सहित अन्य स्टाफ ने इतनी लंबी यात्रा की सफलता के पीछे अपने छात्र, अकादमिक स्टाफ कर्मचारी और यहां होने वाले शोध को प्रमुख कारण माना है. अब जीवाजी विश्वविद्यालय ए कैटेगरी में दर्ज हो गया है जिससे उसका देश ही नहीं विदेश में भी बड़ा नाम है. हाल ही में जीवाजी विश्वविद्यालय ने अपने हेल्थ सेंटर में नेचुरोपैथी, पंचकर्म, शिरोधारा सहित अन्य विधाओं से मरीजों का इलाज किया जा रहा है.