मृत्यु भोज में खाने के बदले बांटे 101 पौधे, पर्यावरण बचाने का दिया संदेश - chhatarpur news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7496999-thumbnail-3x2-c.jpg)
छतरपुर। नौगांव में एक जैन परिवार ने पगड़ी रस्म में मृत्यु भोज न कराते हुए कार्यक्रम में आए लोगों को एक-एक पौधा दान करते हुए पर्यावरण बचाने का संदेश दिया. इस दौरान परिवार ने 101 पौधे दान कर समाज में एक नया संदेश दिया. वहीं मिशन ग्रीन के द्वारा जैन समाज द्वारा मृत्यु भोज न कराकर वृक्षदान करने की इस परंपरा का सब ने स्वागत किया और कहा कि पर्यावरण की रक्षा और सुरक्षा करने का हम सभी को संकल्प लेना होगा.