जैन समाज ने तारण जयंती पर निकाली जिनवाणी पालकी शोभायात्रा - छिंदवाड़ा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। तारण जयंती के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए. साथ ही शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्ग से निकाली गई. वहीं देवांगली पूजा मंदिर के शिखर पर मंगलाचरण के साथ ध्वजारोहण किया गया.जैन समाज ने गुरु महाराज की 571वीं जयंती बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई. जिसमें सभी समाज बंधुओं ने अपने घर और प्रतिष्ठान के सामने मां जिनवाणी की आरती कर पूजा भक्ति की.