'जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा...' धुन बजाकर RPF ने जगाई देशभक्ति की अलख - जबलपुर लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। गणतंत्र दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश में जगह-जगह कार्यक्रम हुए लेकिन (RPF performance on patriotic songs ) जबलपुर में आरपीएफ की बैंड टीम ने राष्ट्र भक्ति के सुर का ऐसा समां बांधा जिसे सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया. आरपीएफ ने कड़कड़ाती सर्दी में जलती हुई आग के सामने देशभक्ति गीत 'जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा...वह भारत देश है मेरा'...पर धुन बजाई. जसे सुनकर वहां मौजूद रेलवे के अधिकारी भावविभोर हो गए और टीम की जमकर तारीफ की. आप भी सुनिए आरपीएफ के बैंड टीम की यह धुन...