गांधी जयंती पर अनोखी पहल, नर्मदा में एक लाख मछलियां छोड़ीं, नदी की सफाई के लिए सराहनीय कार्य
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। गांधी जयंती के मौके पर शहर में अलग-अलग किस्म के आयोजन किए गए. लेकिन सबसे अनोखा आयोजन नर्मदा नदी किनारे हुआ. ग्वारीघाट में सामाजिक संस्थाओं ने एक लाख मछलियों नर्मदा नदी में छोड़ीं. दरअसल नर्मदा नदी में कई गंदे नाले मिल रहे हैं. इसकी वजह से नर्मदा नदी में मछलियों की संख्या काफी कम हो गई है. मछलियां नदी की गंदगी साफ करती हैं. इसलिए कुछ सामाजिक संगठनों ने मिलकर नर्मदा नदी में एक लाख मछलियां छोड़ीं. सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ शर्मा का कहना है कि गांधीजी स्वच्छता को विशेष तरजीह देते थे. इसलिए गांधी जयंती के मौके पर उन्होंने कुछ ऐसा करने का सोचा जिससे स्वच्छता की एक मिसाल कायम की जा सके.