अस्पताल बना डांस फ्लोर: BMO ने पति संग लगाए ठुमके, मरीज होते रहे परेशान, देखिए वीडियो - अस्पताल में नाचीं BMO जोया खान
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर के शहपुरा में BMO जोया खान का अपने पति के साथ अस्पताल में डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. बीएमओ ने अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओं की परवाह किए बिना जमकर ठुमके लगाए. यह वीडियो 26 जनवरी का बताया जा रहा है. अस्पताल में भर्ता-बाटी की पार्टी रखी गई थी. इस दौरान गीत-संगीत के लिए साउंड बॉक्स भी लगाया गया था. साउंड की आवाज से मरीज परेशान होते रहे और बीएमओ जोया खान अपने पति के साथ ठुमके लगाती रहीं. वहीं पूरे मामले में CMHO डॉक्टर रत्नेश कुरारिया का कहना है कि दो साल से कोविड की ड्यूटी करके डॉक्टर तनाव में आ चुके हैं, इसलिए इस तरह का हल्का मनोरंजन भी जरूरी है,फिर भी वीडियो सामने आया है तो इसकी जांच की जाएगी. आप भी वीडियो में देखिये अस्पताल कैसे डांस फ्लोर बन गया...
(BMO dance video viral)