बाइक से स्मैक तस्करी, पुलिस ने जब्त किया 2.50 लाख का मादक पदार्थ, राजस्थान से जुड़े तस्करी के तार - inter state drug peddler arrested in ujjain
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। राजस्थान की सीमा से सटे होने के चलते उज्जैन मादक पदार्थो (Ujjain drug peddler arrested) का बड़ा अड्ड़ा बनता जा रहा है. बड़ी मात्रा में स्मैक सहित अन्य मादक पदार्थ राजस्थान के जरिये उज्जैन पहुंचाए जा रहे है. फिर यहां से राज्य में भेजे जाते हैं. इसी कड़ी में नीलगंगा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज शनिवार को 25 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी जावरा से मादक पदार्थों की इंदौर डिलेवरी करने जा रहे थे. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लोग बाइक से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने हरिफाटक ब्रिज पर बाइक सवार दो लोगों को रोककर उनकी तलाशी ली. जिनके पास से ढाई लाख रूपए की 25 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पुलिस ने उनकी बाइक भी जब्त कर ली है. पकड़े गए आरोपी इंदौर और रतलाम के निवासी बताए जा रहे है. उन्होंने बताया कि वे राजस्थान से स्मैक लेकर आए थे.