इंदौर: DIG ने की क्राइम की समीक्षा, बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ख्याल - क्राइम के ग्राफ में उछाल
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। शहर में अनलॉक होते ही क्राइम के ग्राफ में उछाल आया है, जिसे देखते हुए इंदौर DIG हरिनारयण चारी मिश्रा ने सभी थाना प्रभारी, CSP, ASP और सभी अधिकारियों की बैठक ली. ये बैठक रविन्द्र नाट्य गृह में आयोजित की गई. इस बैठक में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. साथ ही जो भी अधिकारी मीटिंग में आए उनका टेंपरेचर भी जांचा गया.