सफाईकर्मियों ने पुलिस पर लगाया अभद्रता का आरोप, हड़ताल की दी चेतावनी - होशंगाबाद पुलिस पर अभद्रता का आरोप
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद में शुक्रवार को सफाई कर रहे कर्मचारियों से पुलिस ने अभद्रता की थी, जिसे लेकर सफाईकर्मियों ने दोषी पुलिस के जवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हड़ताल की चेतावनी दी है. वहीं थाना प्रभारी ने जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही है.
होशंगाबाद। सिवनी मालवा में शुक्रवार की रात सफाई कर रहे सफाई कर्मचारी से पुलिस कर्मी ने अभद्रता की थी, जिसे लेकर सफाई कर्मी एकजुट हो गए हैं, सभी सफाई कर्मियों ने पूरे मामले की शिकायत थाना प्रभारी से की है, उनका कहना है कि अगर दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई नहीं की गई, तो वो हड़ताल पर चले जाएंगे, वहीं शिकायत के बाद थाना प्रभारी ने पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.सफाई कर्मचारियों ने थाना प्रभारी से शिकायत करने के बाद नायब तहसीलदार और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
ज्ञापन में बताया कि सभी सफाईकर्मी दिन रात मेहनत करके निरंतर जनता की सेवा करते हैं, लेकिन रात में सफाई करने के दौरान पुलिस विभाग के आरक्षक ने शराब के नशे में उनसे मारपीट की, और तीन घंटे तक उन्हें थाने में बैठाए रखा, ज्ञापन में मांग की गई है, कि उक्त पुलिसकर्मी के द्वारा सफाईकर्मी से माफ़ी मांगी जाए, अन्यथा सभी सफाईकर्मी हड़ताल पर जाएंगे.