टाइगर रिजर्व में है एक अनोखी दुनिया, जहां एक साथ निकलता है आग और पानी, देखिए वीडियो - सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में नल से आग निकलता
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में एक ऐसा स्थान है, जहां एक नल से गर्म पानी निकलता है. खास बात यह है क इस नल से सिर्फ गर्म पानी ही नहीं बल्कि आग भी पानी के साथ ही निकलती देती है. नल से निकल रही आग इतनी तेज होती है कि इसके संपर्क में आने पर कागज आसानी से जल जाता है. बड़ी संख्या और सैलानी और ग्रामीण भी यहां पहुंचते हैं. लोगों का कहना है कि इस पानी में नहाने से चर्म रोगों में फायदा मिलता है. यहां कड़कड़ाती ठंड हो या गर्मी पानी हमेशा गर्म ही निकलता है. इसी जगह के पास कई दर्शनीय स्थल और पिकनिक स्पॉट भी हैं यही वजह है कि कुदरत के इस अजूबे को देखने और यहां गर्म कुंड में नहाने के लिए पिपरिया सहित आसपास के गावों से सैकड़ों लोग यहां पहुंचते हैं.
Last Updated : Jan 8, 2022, 12:46 PM IST