हाथ ठेला और गुमठियों को बिना बताए तोड़ा, मजदूरों ने की कार्रवाई की मांग - मजदूरों के हाथ ठेला और गुमठियों को तोड़ दिया
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-9944510-thumbnail-3x2-vlcsnap.jpg)
श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील में बस स्टैंड के पर मजदूरों के हाथ ठेला और गुमठियों को तोड़ दिया गया. इस मामले में आज तहसील में एकत्रित होकर एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया है कि धर्मशाला के पास मजदूरों के हाथ ठेला और गुमठियां रात को बिना सूचना दिए, जेसीबी से तोड़ दी गई हैं, जिससे करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है. पीड़ितों का कहना है कि नुकसान की भरपाई नहीं हुई तो हम भूख हड़ताल पर बैठेंगे. सीएमओ इस बात को नकार रहे हैं उनका कहना है कि ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई है, न ही हमारे पास ऐसी कोई शिकायत है.