Gwalior Crime News: पत्थर माफिया ने पुलिस पर की फायरिंग, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज - ग्वालियर में खनन माफिया के खिलाफ मामला दर्ज
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। चंबल अंचल में अवैध उत्खनन करने वालों के लगातार हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. खनन माफियाओं ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया. ग्वालियर के तिघरा इलाके से एक घटना सामने आई है, जहां पुलिस अवैध उत्खनन करने वालाें काे घेरने के लिए पहुंची थी, लेकिन खनन माफिया ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी. एसपी अमित सांघी ने बताया कि तहसीलदार ने तिघरा थाना पुलिस को सूचना दी थी कि खेरिया के जंगल में कुछ लोग पत्थर का अवैध उत्खनन कर रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस ने वहां दबिश दी तो जंगल में कुछ लोग जेसीबी से पत्थर निकालते दिखे. पुलिस को देखते ही माफिया फायर कर मौके से जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए. हालांकि पुलिस ने हमला करने वालों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है. (Gwalior stone mafia fired on police)