चार जिंदगी देकर अर्थी पर निकली 'शांति', अस्पताल ने बैंड बाजे की धुन पर दी अंतिम विदाई, देखें VIDEO - भोपाल में अंगदान
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। अंगदान कर चार लोगों को नया जीवनदान देने वाली मृतिका शांति देवी के शव को ससम्मान बैंड धुन के साथ अंतिम विदाई दी गई. डॉक्टरों ने कंधा देकर उनके शव को विदा किया. इस दौरान सभी ने पुष्प वर्षा कर उनके अंतिम दर्शन भी किये. शांति देवी (65) गुना की रहने वाली हैं. वह शुगर की पेशेंट थीं. शुक्रवार को उनका ब्रेन डेड हो गया. निजी अस्पताल में पहुंचने पर उन्होंने मौत के बाद अंग दान करने की इच्छा जताई. (guna old woman donate her organ)