कमलनाथ सरकार के खिलाफ अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन, अर्धनग्न होकर किया झंडा वंदन - भोपाल न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। नियमितीकरण की मांग को लेकर पिछले एक माह से राजधानी भोपाल के शहजानि पार्क में धरने पर बेठे अतिथि शिक्षकों ने गणतंत्र दिवस पर अर्धनग्न होकर झंडा वंदन किया. कमलनाथ सरकार को वचन पत्र का वादा याद दिलाने हज़ारों की संख्या में एकत्रित हुए अतिथि शिक्षकों ने अर्धनग्न प्रदर्शन कर सरकार को दी चेतावनी दी है. बता दें शनिवार देर शाम स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी अतिथि शिक्षकों से मुलाकात करने शाहजहानी पार्क पहुंचे थे. लेकिन प्रभु राम चौधरी से मुलाकात का भी अतिथि शिक्षकों पर कोई खास असर नहीं हुआ.