अनाज मंडी व्यापारियों ने किया फ्लाई ओवर का विरोध - फ्लाई ओवर
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। शहर के अनाज मंडी में गेट नंबर एक और दो के व्यापारियों ने मंडी के सामने फ्लाई ओवर बनाने का विरोध किया है, इसे लेकर व्यापारियों ने कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी, कृषि उपज मण्डी सचिव, कार्यपालन यंत्री, सेतु विभाग को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही आवेदन की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री और सड़क परिवहन मंत्री को भेजी गई है. व्यापारी एसोसिएशन ने अपील की है कि इस निर्णय पर फिर से विचार किया जाए. साथ इस फ्लाई ओवर के प्रोजेक्ट को रोका जाए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई, तो व्यापारी प्रदर्शन करेंगे.जिसकी पूरी जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों की होगी.