रविंद्र भवन में 'गोपू की लव स्टोरी और जीरो नाटक' का मंचन - Zero Drama
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में अखंड सिंधु संसार विचार मंच ने दो सिंधी भाषी नाटक गोपू की लव स्टोरी और जीरो का मंचन किया. जिसमें प्रथम प्रस्तुति डॉक्टर रवि प्रकाश टेकचंदानी की लिखी कहानी शून्य पर आधारित एक स्त्री के अंतर्द्वंद को बयां किया गया. वहीं गोपू की लव स्टोरी को हास्य के माध्यम से दिखाया गया.