बच्ची बजाती रही पियानो, डॉक्टरों ने सिर से निकाला ट्यूमर, देखें वीडियो - ग्वालियर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। लंबे अरसे से ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही एक लड़की का बिरला अस्पताल के डॉक्टरों ने अलग तरीके से ऑपरेशन किया है. नई पद्धति अवेक क्रेनियोटॉमी (कपाल छेदन) के जरीए सौम्या का ऑपरेशन किया गया. इस दौरान सौम्या को न तो बेहाेश किया गया और न ही उसे काेई तकलीफ हुई. वह पियानो बजाती रही और डॉक्टरों की टीम ने उसके सिर की हड्डी में छेद कर ट्यूमर निकाल दिया. डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची के सिर के केवल उसी हिस्से को सुन्न किया गया था, जो बेहद जरूरी था.