'तुम्ही ने मेरी जिंदगी खराब की है' कहकर युवती ने युवक को चप्पल से पीटा - Pramika beat her lover with slippers in Shivpuri
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। 'तुम्ही ने मेरी जिंदगी खराब की है' कहकर एक एक युवती ने युवक की सरेराह चप्पल से धुनाई कर दी. युवक की चप्पल से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक प्रेमिका अपने प्रेमी की चप्पल से पिटाई करते नजर आ रही है. वीडियो युवती ने खुद ही बनवाया है. वीडियो एक पार्क का है, जहां पहले तो प्रेमी-प्रेमिका एक बेंच पर बैठे हैं. इसी दौरान प्रेमिका प्रेमी पर अपनी जिंदगी तबाह करने की बात कहते हुए बेंच से उठती है और हाथ में चप्पल लेकर प्रेमी के गालों और सिर पर चप्पल की बरसात कर देती है. हालांकि अभी तक मामला थाने नहीं पहुंचा है. जिसके कारण वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकती.