आम जनता और संघर्ष समिति के लोगों ने किया नेपानगर रेलवे स्टेशन का घेराव
🎬 Watch Now: Feature Video
बुरहानपुर। नेपानगर में रेल रोको संघर्ष समिति और आम जनता ने ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर रेलवे स्टेशन का घेराव किया. " रेल नहीं तो नया साल जेल में सही" के जमकर नारे लगाए. रेलवे पुलिस और जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से पहले ही पुख्ता इंतजाम कर लिया था. जिसके चलते सभी को स्टेशन के बाहर ही प्रर्दशन करना पड़ा. सभी को एसडीएम विशा माधवानी ने आश्वासन दिया, जिसके बाद रेलवे संघर्ष समिति के लोग मान गए और मौके से लौट गए.रेल विभाग के अधिकारियों ने ट्रेनों के स्टॉपेज को दोबारा शुरू करने के लिए 1 सप्ताह का समय मांगा जिस पर सभी ने सहमति जताई और धरना प्रदर्शन समाप्त किया.