इटारसी में गरबा की धूम, महिलाओं ने दी शानदार प्रस्तुति - Garba in Itarsi
🎬 Watch Now: Feature Video
इटारसी में नवरात्रि का पर्व लोग धूम-धाम से मना रहे हैं, एक ओर जहां लोग मां भवानी की आराधना में लगे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर युवक-युवतियां जगत जननी माता रानी को प्रसन्न करने जमकर डांडिया रास खेल रहे हैं. इसी के तहत इटारसी की वीआईपी कावेरी स्टेट में भी महिलाओं द्वारा डांडिया रास आकर्षक प्रस्तुति पेश की गई.