'खाद्य असुरक्षा और कुपोषण से मुक्ति' जनयात्रा का हुआ आोयजन - rally
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। शहर में खाद्य असुरक्षा और कुपोषण से मुक्ति की जन यात्रा का आयोजन किया गया. रैली के दौरान कुपोषण से बचने की अपील की है. इसके साथ ही कुपोषण से मुक्ति के लिए पोषण, न्याय, बाल अधिकार एवं लिंग आधारित भेद-भाव को खत्म करने को पर जोर दिया गया है. यात्रा की शुरूआत गांधी चौक स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर हुई. गांधी जंयती पर शुरू हुई ये रैली 20 नबंवर तक बाल अधिकार दिवस तक चलेगी. इस दौरान 25 गांवों का भ्रमण किया जाएगा.