कर्नाटक भेजा जा रहा था सल्फर युक्त अजवाइन और कलौंजी, खाद्य अधिकारी ने किया जब्त - नीमच न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
नीमच। 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सल्फर मिश्रित 60 बोरी अजवाइन और कलौंजी जब्त की है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव मिश्रा ने बताया कि, डुंगलावदा स्थित महेंद्र ट्रांसपोर्ट से ट्रक से सल्फर मिश्रित अजवाइन कर्नाटक के हुबली भेजा जा रहा था. अधिकारी ने बताया कि जब्त किया गया माल सुजय ट्रेडर्स का है. साथ ही धनेरिया स्थित गोदाम पर छापेमारी कार्रवाई करने पर गोदाम से कलौंजी पर चढ़ाने वाला काला रंग भी बरामद किया गया है. ट्रक से मिली अजवाइन और कलौंजी के नमूने जांच के लिए स्टेट लैब भेज गया है.