पश्चिमी विक्षोभ का असर हुआ कम, एक बार फिर कोहरे से बढ़ी परेशानी - Fog in Gwalior
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। अंचल में एक बार फिर कड़ाके की ठंड ने लोगों को परेशान कर दिया है. सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. भगवान भास्कर के दर्शन के लिए लोग तरस गए, वहीं द्रष्यता घटकर 25 मीटर रह गई. मौसम वैज्ञानिक इसे पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव आने की बात कह रहा हैं. दरअसल पिछले पांच दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. पहले तापमान बढ़ने से कुछ राहत मिली थी, लेकिन अब निरंतर तापमान 5 से लेकर 7 डिग्री सेल्सियस तक जा रहा है. रविवार को तापमान रात में 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिक का मानना है कि आने वाले दो दिनों में सर्दी का असर देखने को मिलेगा. कोहरा भी फिलहाल 2 दिन और छाया रह सकता है.