Video: अचानक 'हरी' हुई सूखी नदी! बिन बारिश लेकर आई 'सैलाब' - रतलाम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
रतलाम। हतनारा गांव में सूखी पड़ी मलेनी नदी में अचानक बाढ़ आ गई. बिन बारिश नदी में आए उफान को देखकर ग्रामीण भी चौंक गए और गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.लोग ये सोचकर हैरान हैं कि आखिर नदी में इतना पानी आया कहां से. दरअसल, नदी के ऊपरी इलाकों में सोमवार सुबह हुई तेज बारिश की वजह से मलेनी नदी में अचानक से भारी मात्रा में पानी आ गया, जिसे देखने के लिए गांव के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
Last Updated : Jul 5, 2021, 1:44 PM IST