मुरैना: आग ने भेट चढ़ी किसान की 3 बीघा गेहूं की फसल - Fire incidents in M.P.
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। जिले में इन दिनों गेहूं के खेतों में आग लगने की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं. जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. इसी कड़ी में खेत पर पकी फसलों में आग लगने का ताजा मामला मुरैना नगर निगम के शिवलाल पुरा गांव में सामने आया है. यहां रविवार दोपहर सबदल सिंह नाम के एक किसान के खेत में कटी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई, जिसके कारण 3 बीघा खेत की फसल जलकर राख हो गई. आग लगने की घटना की सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. वहीं, अभी तक खेत में आग लगने का कारणों का पता नहीं लग पाया है.