Birth-Day नहीं Death का वीडियो शूट कर रहा था बेटा, बाप-बेटे की मौत - नागपुर में बाप बेटे डूबे
🎬 Watch Now: Feature Video
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति डूबता हुआ नजर आ रहा है. वहीं पति को डूबता देखने पर पत्नी उसे बचाने के लिए जाती है, तो वह भी डूबने लगती है. मम्मी पापा को डूबता देख जब बच्चा उनकी ओर दौड़ता है तो वह भी डूब जाता है. बताया जा रहा है कि अब्दुल आसिफ शेख (35) के छोटे बेटे का बर्थ-डे था. वही उस वीडियो को बना रहा था. उसे नहीं पता था कि परिवार के साथ यह उसका आखिरी बर्थ डे होगा. हादसे में अब्दुल आसिफ शेख और बेटे शाबिल शेख की डूबने से मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी को स्थानीय लोगों ने बचा लिया.