कृषि विधेयक के खिलाफ किसानों का भोपाल में हल्ला बोल, केंद्र सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राज्यसभा में कृषि विधेयक पास होने के बाद जहां बीजेपी इसका स्वागत कर रही है, तो वहीं किसानों ने मोर्चा खोल दिया है. किसानों ने बिल के खिलाफ राजधानी भोपाल में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. रोशनपुरा चौराहे पर एक जुट हुए किसानों ने कृषि विधेयक को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, इस दौरान किसानों ने विधानसभा की तरफ बढ़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोशनपुरा चौराहे पर ही रोक दिया. किसानों ने आरोप लगाया कि, 'केन्द्र सरकार इस विधेयक के जरिए किसानों के हितों को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है'. केंद्र सरकार द्वारा कृषि व्यापार और वाणिज्य विधेयक- 2020, कृषक कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक और आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक को पारित किया गया है. इन विधेयकों को लेकर देश भर में केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.